नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. 25 दिसंबर को मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा पहुंचे प्रधानमंत्री का काफिला अपने रास्ते से भटक गया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने पर यूपी पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उसमें एसआई दिलीप सिंह और ड्राइवर जयपाल हैं. साथ ही पूरे मामले की जांच का जिम्मा गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपा है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला एक्सप्रेस-वे पर रास्ता भटक गया था. सोमवार दोपहर 2.35 मिनट पर प्रधानमंत्री का काफिला एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से होते हुए बॉटेनिकल गार्डेन की तरफ जा रहा था.रास्ते में उनके काफिले में आगे चल रहे एन्टी डेमो वाहन का चालक निर्धारित रास्ते से पहले आने वाले कट से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गया. उस रास्ते पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उधर से आ रहे वाहनों को आनन-फानन में रोका और प्रधानमंत्री के काफिले को आगे रवाना किया.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही काफिले को लाने और वापस ले जाने की पूरी रिहर्सल की गई थी. इसके बाद भी पीएम के काफिले में हुई चूक से प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है क्योंकि मामले की विस्तृत जांच के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है.