सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. लेकिन स्कूल खुलने से पहले निरीक्षण दल स्कूलों में व्यवस्थाओं का जायजा लेगा. पर्यवेक्षण मॉनिटरिंग के लिए बकायदा 596 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना एडवाइजरी के पालन के साथ पाठ्यपुस्तक, गणवेश, मध्यान भोजन आदि का क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं. लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है.

31 जुलाई तक सौंपना होगा निरीक्षण रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक अधिकारियों को 5-5 स्कूल का निरीक्षण करना होगा. सभी संभागीय संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. प्रदेश के 5 हजार से अधिक स्कूलों का करीब 600 अधिकारी निरीक्षण करेंगे. एक साथ राज्य में पहली बार निरीक्षण होगा. यह एक अभियान की तरह है, जो दूरदराज के स्कूलों में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. 31 जुलाई तक निरीक्षण रिपोर्ट विभाग के पास जमा करना होगा.

ये अधिकारी करेंगे निरीक्षण

प्रदेश के जिन अधिकारियों की ड्यूटी निरीक्षण अभियान में लगाया गया है. उनमें 28 राज्य स्तरीय अधिकारी, 5 संयुक्त संचालक, 10 उप संचालक संभागीय, जेडी कार्यालय के 29 जिला शिक्षा अधिकारी, 58 सहायक संचालक डीईओ कार्यालय, 29 डीएमसी (समग्र शिक्षा अभियान), 148 बीईओ और 296 एबीईओ शामिल है. इस तरह कुल 596 शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण दल तैनात किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus