यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के 4 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा कार और एसटी बस की आमने-सामने की भिड़ंत के चलते हुआ. जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस में तकरीबन 30 यात्री सवार थे. हालांकि बस में बैठे यात्री सुरक्षित हैं.

दरअसल, घटना छोटा उदयपुर जिले के छुछापुरा गांव के पास की है. जहां हादसा मंगलावर देर रात लगभग 2.45 बजे हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस से कार (एमपी 10 सीए 6938) की सीधी भिंडत होने के चलते टकराने की आवाज गांव में दूर-दूर तक सुनाई दी. जिसे सुनकर गांववाले चौंक उठे और तुरंत बचाव के लिए घटनास्थल की ओर भागे. गांव वालों ने इस घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी.

इसे भी पढ़ें ः हल्की बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, 2 करोड़ की लागत से बन रहा डैम पानी में बहा

जानकारी के मुताबिक ये चारों लोग टाइल्स एवं ग्रेनाइट खरीदने गुजरात के बड़ौदा जा रहे थे. हालांकि मृतकों के कागजों के आधार पर उनकी पहचान हुई. जिसमें दिनेशभाई पटेल, ईश्वरभाई करशनभाई गुर्जर, राजेशभाई देवरमभाई गुर्जर, ग्यारशीलाल शामिह है. जो खरगोन के सनावद इलाके के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें ः स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने पहुंचा बंदरों का दल, प्रिंसिपल की ही ले ली क्लास, देखिए वीडियो