रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों व समाधान शिविरों में भाजपा नेताओं के शामिल होने पर सख्त ऐतराज जताया है. इस व्यवस्था पर रोक लगाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली न केवल निष्पक्ष होनी चाहिए,अपितु निष्पक्ष परीलक्षित भी होनी चाहिए. प्रशासनिक मुखिया होेने के नाते आपके स्तर से इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करने की आशा करता हूं.
टीएस सिंह देव ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि :—
”मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि विगत दिनों राज्य शासन के गृहमंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री कुनकुरी में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित हुए हैं.
उनके द्वारा यह घोषणा की गई थी विधानसभा स्तर पर पूरे प्रदेश में पार्टी के पदाधिकारी समाधान शिविर का आयोजन करेंगे. तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण करेंगे. जो कि पूर्णता अनुचित है.
मेरा माना है कि शासकीय कार्यक्रमों में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी की सीधी भूमिका नहीं होनी चाहिए और साथ ही राजनीतिक दल के कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की उपस्थित सर्वथा अनुचित है.
शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली न केवल निष्पक्ष होनी चाहिए,अपितु निष्पक्ष परीलक्षित भी होनी चाहिए. प्रशासनिक मुखिया होेने के नाते आपके स्तर से इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करने की आशा करता हूं.
आप मेरी भावनाओं से सहमत होंगे, कृपया वस्तुस्थिति को संज्ञान में लेकर समुचित निर्देश जारी करना चाहेंगे”