टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपने पूल के अंतिम मैच में मेजबान जापान को 5-3 से पराजित कर दिया है. इस जीत के साथ ही भारत 12 अंकों के साथ पूल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार है. भारत का अब क्वार्टर फाइनल में पूल बी में तीसरे नंबर की टीम के साथ होगा.
टोक्यो के ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए मेजबान जापान के साथ पूल के अंतिम मुकाबले में भारत से शुरू से अपनी पकड़ बना ली थी. भारत की ओर से 13वे मिनट में पेनाल्टी कार्नर से हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल किया. दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखा. इसका फायदा टीम को 17वें मिनट पर हुआ, जब गुर्जन सिंह ने अपना पहला और टीम का दूसरा गोल किया. इस पर पलटवार करते हुए 19वे मिनट में जापान के तानाका केंता ने गोल किया.
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु पहुंची सेमीफाइनल, मेडल पक्का
तीसरे क्वार्टर में पहला गोल करने के बाद उत्साह में आए जापानी खिलाड़ियों ने भारत पर ताबड़तोड़ हमले किए. और 33वें मिनट में जापान के वातानेबी कोता ने दूसरा गोल कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. गोल खाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने तेजी दिखाते हुए जापान पर तीसरा गोल दाग दिया. इस पार गोल करने का श्रेय शमशेर सिंह को मिला. इसके बाद भारत ने जापान के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें : CAG Report : लॉकडाउन में पड़ी दोहरी मार, राजस्व में आई 14 फीसदी की कमी, 9 हजार करोड़ पहुंच गया व्यय…
चौथे क्वार्टर में भारत के नीलकांत शर्मा ने 51वे मिनट में जापान पर चौथा गोल दाग दिया. मैच खत्म होने से पहले 14 मिनट पहले पेनाल्टी कार्नर में गुर्जन सिंह ने पांचवां गोल दागकर एक तरह से जीत भारत की झोली में डाल दी. आसन्न हार को टालने की जद्दोजहद में जापान ने ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. मुराता काजुमा ने मैच खत्म होने से महज एक मिनट पर जापान की ओर से तीसरा गोल दागा. यही टीम का अंतिम गोल साबित हुआ और भारत ने 5-3 से मैच जीत लिया.
Read more – SEBI Imposed a Penalty of Rs 3 Lakh on Shilpa Shetty, Raj Kundra
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक