आगरा. पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय उर्फ अजगर और शीलेन्द्र हैं. इनमे में अजय उर्फ अजगर की कहानी जानकर आप दंग हो जाएंगे. बताया जा रहा है अजय की शादी तय हो गई थीं और वह अपने माता पिता के साथ लड़की देखने गया था. अपने साथ दोस्त को भी ले गया था. लड़की को देखने की रश्म चल रही थी. इसी दौरान दुल्हन और घरवालों के मोबाइल गायब हो गए.
शक होने पर तलाशी की गई तो मोबाइल अजय उर्फ अजगर के पास मिले. अजय उर्फ अजगर की इस हरकत की वजह से उसकी शादी टूट गई. पुलिस की गिरफ्त में आए अजगर उर्फ अजय और शैलेंद्र बेहद शातिर चोर हैं. दोनों अब तक मोबाइल चोरी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनो आरोपी ट्रेन होटल और ढाबों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. ट्रेन में सफर करने के दौरान दोनों आरोपी मोबाइल चोरी करते थे. मौका देखकर फरार हो जाते थे. ट्रेन के अलावा आरोपी हाईवे पर बने ढाबों पर खाना खाने जाते थे और ढाबे से मोबाइल चुराकर फरार हो जाते थे.
इसे भी पढ़ें – IG पर रात में लड़की को फोन कर परेशान करने का आरोप, पिता ने CM से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी मोबाइल चोरी की सैकड़ो वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपी सफाई का काम करते हैं. अजय और शीलेन्द्र जब भी होटल में सफाई करने जाते थे. मोबाइल चुरा लाते थे. होटलों में काम करने के बहाने से भी दोनों ने कई मोबाइल चुराए हैं. पुलिस की टीम ने दोनों के पास 11 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है.
Read more – WHO Urges Action to Suppress COVID-19 Before Deadlier Variants Emerge
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक