चंडीगढ़। पंजाब सरकार स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंडमान-निकोबार के सेल्युलर जेल के अंधेरी काल-कोठरियों में प्राण त्यागने वाले गुमनाम शहीदों की स्मृति में स्मारक का निर्माण करेगी. इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को घोषणा की.
संगरूर जिले के सुनाम ऊधम सिंह वाला में आयोजित समारोह में शहीद ऊधम सिंह स्मारक लोगों को समर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे देशभक्तों की पहचान के लिए प्रख्यात इतिहासकारों और विद्वानों द्वारा पहले ही काफी शोध किया जा चुका है. स्वतंत्रता सेनानी, विशेष रूप से पंजाब के रहने वाले, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान दिया था.
इस दौरान अंडमान द्वीप में सेल्युलर जेल की अपनी यात्रा को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस तथ्य से चकित थे कि उन्हें वहां की दीवारों पर उकेरा गया एक भी नाम नहीं पता था, इन शहीदों की मृत्यु कालापानी में अज्ञात रूप से हुई थी. उन्होंने कहा कि अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम मातृभूमि के लिए दिए गए उनके बलिदानों को उचित सम्मान और सम्मान दें.
इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान ने तालिबान पर की बड़ी कार्रवाई, एयरस्ट्राइक में 254 आतंकियों को मार गिराया
कार्यक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार शहीद उधम सिंह की पिस्टल, उनकी डायरी और उनसे जुड़ा सभी सामान लाने का प्रयास करेगी. सरकार इस मामले में ब्रिटेन से बात करने के अलावा केंद्रीय विदेश मंत्रालय के समक्ष भी उठाएगी. उधम सिंह ने इसी पिस्टल से जनरल ओ डायर को गोली मारी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
देखिए वीडियो-