अखिल मानिकपुरी,बलौदाबाजार. सरसींवा थाना क्षेत्र के एक व्यापारी के बेटे को अगवा किये जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. बेटे को अगवा करने वालो ने व्यापारी से तीन लाख की फिरौती की मांग की. इसी बीच पुलिस ने योजनाबंद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अगवाकर्ता को गिफ्तार कर उनके चंगुल से व्यापारी के बेटे को सकुशल आजाद करा लिया. साथ ही अगवा करने के लिए उपयोग किये गये वाहनों को भी पुलिस ने जप्त किया है.
बालपुर के चन्द्रा राइस मिलर पुनेश्वर चंद्रा के बेटे नरेश कुमार चंद्रा का 26 दिसम्बर को कुछ लोगों ने अपरहण कर लिया और पुनेश्वर को फोन कर अपरहणकर्ता ने नरेश को छोड़ने के बदले में 3 लाख की फिरौती की मांग की. जिसकी जानकारी पुनेश्वर ने सरसीवा थाने को दी गई.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया. योजना के तहत ही अपरहणकर्ताओ को फिरौती की रकम देने के बुलाया गया. जब ये अपरहणकर्ता फिरौती की रकम लेने आ रहे थे, तभी भटगांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके चंगुल से नरेश को सकुशल छुड़ा लिया गया.
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान छ:आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन आरोपी नाबालिग है. ये सभी अरोपी बिलाईगढ़ ब्लाक के रहने वाले है. इस मामले में एक आरोपी फरार है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 1 बुलोरो,1 कार और 1 मोटर साईकिल बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि नरेश को अपहरण के बाद आरोपी उड़ीसा ले गये थे.