नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने सोमवार यानी 02 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक अधिकारी से इसकी पुष्टि की है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अमरजीत सिन्हा ने किस वजह से इस्तीफा दिया है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें- Bank Holidays List August 2021: अगस्त महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आप भी जल्दी निपटा लें अपना जरूरी काम
जानकारी के मुताबिक अमरजीत सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले साल फरवरी में उन्हें पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था. इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. इस साल पीएमओ से यह दूसरा अहम इस्तीफा है. इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने पद त्याग दिया था.
इसे भी पढ़ें- ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम, बॉलीवुड ने ऐसे दी बधाई …
ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद सिन्हा को सलाहकार नियुक्त किया गया था. तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के अहम पदों पर रहे. वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट हैं. नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में उनकी भूमिका अहम रही है. सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में भी सेवा दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल: शिक्षा मंत्री ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, सवालों का सही जवाब देने वाली बच्ची को किया पुरस्कृत
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus