दिल्ली. राफेल नडाल ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. नडाल के मुताबिक घुटने में लगी चोट के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है. उन्होंने ट्वीट करके अपने इस फैसले की जानकारी अपने चाहने वालों को दी.
गौरतलब है कि एक के बाद एक चोटों से परेशान नडाल ने पिछले कई टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है. पिछले दिनों अबूधाबी इंटरनेशनल से भी नडाल नाम वापस ले चुके हैं. खास बात ये है कि नडाल चोटों से परेशान होने के बावजूद भी पिछले साल फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं. ब्रिसबेन ओपन से नाम वापस लेने के बाद नडाल ने अपने प्रशंसकों से कहा कि मैंने आस्ट्रेलिया में कई टूर्नामेंट जीते हैं और और वहां शानदार वक्त गुजारा है. ये मेरे लिए काफी दुखद है कि मैं ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में नहीं खेल पाउंगा. उन्होंने अपने प्रशंसकों से वादा किया कि वे अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन के लिए उपलब्ध रहेंगे.