प्रतीक चौहान. रायपुर. हां, आप सही पढ़ रहे है. पैर की ऊंगली को काटकर डॉक्टर ने हाथ का अंगूठा बना दिया. अब ये मरीज सामान्य व्यक्ति की तरह ही अपने इस अंगूठे से काम भी कर सकता है.
देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि भिलाई से एक मरीज अस्पताल पहुंचा था. जिसके हाथ का अंगूठा फैक्ट्री में काम करने के दौरान कट गया था. इस मरीज का ऑपरेशन कर पैर की ऊंगली निकालकर हाथ का अंगूठा बनाया गया है.
डॉ खेमका ने बताया कि ये ऑपरेशन डॉ नीरज पांडे ने किया है, जो कॉस्मेटिक सर्जन है. डॉ पांडे ने बताया कि इसे टो ट्रॉंसफर कहते है.
उन्होंने बताया कि पैर की ऊंगली काटकर बनाएं गए अंगूठा पूरी तरह सामान्य तरीके से काम कर रहा है, जैसे अंगूठा करता है.
वे कहते है कि हाथ का अंगूठा सामान्य ऊंगली से ज्यादा काम में आता है. यही कारण है कि अंगूठा कटने की वजह से मरीज को काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब पैर की ऊंगली काटकर लगाने के बाद हाथ का अंगूठा बनाया गया है, जिसके बाद मरीज काफी खुश है कि उसका हाथ अब पहले जैसा सामान्य हो गया है.