अजय दुबे, सिंगरौली। सिंगरौली में कोटवार संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेड के सामने धरना प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसे भी पढ़ें : भक्तों के लिए खुशखबरी, MP से चलेगी टूरिस्ट ट्रेन, वैष्णोदेवी समेत कई तीर्थों के होंगे दर्शन

कोटवारी संघ का कहना है कि वे राजा-महाराजाओं के वक्त निवास करने के लिए उन्हे भूमि दी गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोटवारों को भूमि देने की बात कही थी। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें भूमि नहीं दी गई। इतना ही नहीं उन्होंने वेतन विसंगति को लेकर भी सरकार से मांग की है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए।

इसे भी पढ़ें : तीसरी लहर की आशंका के बीच जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, वायरस में हो रहा म्यूटेशन

जिले के कोटवारों ने बताया कि वर्तमान में उनकी सैलरी 4000 है, जबकि वे सबसे ज्यादा काम करते हैं। महंगाई के इस दौर में 4000 की सैलरी में काम करना उनके लिए बेहद मुश्किल है, और उन्हे किसी भी प्रकार की महंगाई भत्ता नहीं दिया जाता है। जिससे उनके परिवार को चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : तिलक लगाकर और पीले चावल के साथ बीजेपी देगी हितग्राहियों को अन्न उत्सव का न्यौता, कांग्रेस ने बताया हास्यास्पद