अंकित मिश्रा, बाराबंकी. माफिया डॉन बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया था. चर्चित एंबुलेंस मुख्तार अंसारी के निजी कार्यों में प्रयुक्त होती थी. उससे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अलग-अलग इलाकों में जाया करता था. पुलिस ने मंगलवार को एंबुलेंस चालकों को बाराबंकी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया.

एंबुलेंस वर्ष 2013 में एआरटीओ ऑफिस बाराबंकी मे पंजीकृत हुई थी, जो कि डा.अलका राय निवासी श्रीनगर कॉलोनी बाराबंकी के फर्जी पते पर दर्ज थी. विवेचना के दौरान डा. अलका राय उस पते पर कभी रही ही नहीं और न ही कोई उनको जानता और पहचानता है. विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला डा.अलका राय लंबे समय से श्याम संजीवनी नामक अस्पताल मऊ जिले में चला रही हैं. इसपर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर डा.अलका राय व अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली नगर में 419, 420, 467, 471, 120बी, 177 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

इसके बाद अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध महेंद्र प्रताप सिंह को विवेचना अधिकारी बनाकर मऊ जिले के लिये रवाना किया गया. मऊ जिले के लिए गए विवेचना अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह की टीम डा. अल्का राय उनके सहयोगी डा. शेषनाथ राय को महेंद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बाराबंकी लेकर आई और यहां न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया. वहीं पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जिसमे राजनाथ यादव,आनंद यादव, मो. शोएब मुजाहिद, सलीम व अली मोहम्मद जाफ़री उर्फ शाहिद को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है वहीं इन सभी से पूंछताछ के आधार पर एम्बुलेंस चालक फिरोज कुरैशी व सुरेन्द्र शर्मा के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज हुआ. ये लोग फरार हो गए पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी. मंगलवार को ये लोग कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस टीम ने इन्हें बाराबंकी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया.

मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे के वांछित 25-25 हजार के इनामिया आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों इनामिया के नाम फिरोज कुरैशी पुत्र हसनैन कुरैशी निवासी मोहल्ला कसाई जफरपुर युसुफपुर थाना मोहम्मदपुर जिला गाजीपुर, शाहिद पुत्र कुर्बान निवासी मंगल बाजार युसुफपुर जिला गाजीपुर और सुरेंद्र शर्मा पुत्र इन्द्रासन शर्मा निवासी 57 दर्जी मोहल्ला युसुफपुर मोहम्मदपुर जिला गाजीपुर को कोतवाली नगर पुलिस ने धरदबोचा.