नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन में आज बुधवार को तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : MP हुआ पानी-पानी: ग्वालियर-चंबल संभाग के 1225 गांवों में बाढ़ से हालात खराब, अबतक 12 लोगों की मौत
मामला उज्जैन जावरा रोड का है। कार में सवार चार लोग देवास से नीमच की और जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसके बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : घर में ही चल रहा था नकली शराब का कारखाना, दो आरोपी गिरफ्तार
यह हादसा तड़के सुबह हुआ। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें : मुरैना में नदी के पानी से खेत बने तालाब, किसानों की लाखों की फसल हुई बर्बाद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक