बीजापुर। बस्तर की बेटी प्रीति ने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. घोर नक्सल प्रभावित जिले से ताल्लुक रखने वाली प्रीति का सपना बचपन से ही अधिकारी बनने का था. प्रशासनिक सेवा उसे बहुत आकर्षित करती थी. अपने दृढ़ निश्चय, मेहनत, धैर्य और अनुशासन के बल पर राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रीति ने 33वां स्थान प्राप्त किया है.
प्रीति बीजापुर के उसूर की रहने वाली है. चौथे प्रयास में उसे ये सफलता हासिल हुई है. जिसका श्रेय वो अपने माता-पिता को देती है. एक शिक्षक पिता ने उसे हमेशा अनुशासित रहकर कुछ करने का पाठ पढ़ाया. घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहने से प्रीति को अपनी मंजिल पाने में आसानी हुई.
पिता नागेश्वर दुर्गम भी बेटी की सफलता पर बहुत गौरवान्वित है. प्रीति कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर हैं. उनका सपना बस्तर को विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचाना है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम की ओर से प्रीति को बहुत-बहुत बधाई.