रायपुर। फेसबुक पोस्ट में जय भीम बोलने के साथ मनुस्मृति जलाने की बात कहकर विवादों में जनता युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के बिलासपुर जिलाध्यक्ष डिकेश डहरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद डहरिया ने जोगी परिवार कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बिलासपुर में प्रेस वार्ता कर जोगी परिवार निशाना साधते हुए डिकेश ने कहा, कि जोगी परिवार से कहा जा रहा है कि, जय भीम नहीं, जय जोगी बोलो…इसके बाद जिलाध्यक्ष डहरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
ये है डिकेश डहरिया का वो आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट जिसे लेकर विवाद हुआ है-
डिकेश डहरिया ने आरोप लगाया है कि जोगी परिवार सतनामी समाज को गुमराह कर रहा है, जनता कांग्रेस एक परिवार विशेष की पार्टी है, नवागढ़ में अमित जोगी ने बाबा गुरु घासी दास का अपमान किया था. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन वे डरने वाले नहीं है और गाँव-गाँव घुमकर जोगी परिवार की कथनी और करनी को लोगों को बताएंगे.