हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अवैध देशी पिस्टल के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है.

इसे भी पढे़ं : कलेक्टर ने 7 शराब दुकानों के लाइसेंस 5 दिनों के लिए किए निरस्त, 35 करोड़ रुपए का होगा नुकसान

मामला खजराना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला अवैध हथियार की खरीद फऱोख्त के लिए खड़ी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला देवास की रहने वाली बताई जा रही है. जिसका नाम निकिता बताया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं : युवा कांग्रेस ने आधी रात को बीच सड़क पर मचाया हुड़दंग, 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक महिला आरोपी निकिता इंदौर के फिनिक्स सिटी लसुड़िया में रहकर अवैध हथियारों का कारोबार कर रही थी. पुलिस ने महिला आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में कर रही है.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश