राजनांदगांव- पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर पूर्व सांसद और एआईसीसी प्रवक्ता देवव्रत सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. देवव्रत सिंह ने आज खैरागढ़ में प्रेस कांफ्रेस के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी सार्वजनिक की. उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से नाराजगी के बाद इस्तीफा दिया है है. कांग्रेस से टिकट का आश्वासन नहीं मिलने के बाद देवव्रत सिंह ने कांग्रेस से अलविदा कहना बेहतर समझा. चर्चा है कि देवव्रत सिंह जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.
देवव्रत सिंह ने कहा कि जब से लोकसभा चुनाव हारा तक से पार्टी में कोई पूछपरख नहीं हो रही थी. पार्टी में लगातार उपेक्षा की जा रही थी. ऐसे में लग रहा है कि पार्टी में मेरी जरूरत नहीं है. लिहाजा मैंने इस्तीफा दे दिया है.
इधर जिस वक्त देवव्रत सिंह ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया, ठीक उस वक्त अमित जोगी खैरागढ़ में ही मौजूद थे. लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में अमित जोगी ने इस्तीफे की जानकारी से इंकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह को पार्टी में लेने के संबंध में हम विचार करेंगे.
हालांकि इस बात की जमकर चर्चा है कि अमित जोगी से मुलाकात के बाद ही देवव्रत सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है.