संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में स्थिति भयावह बनी हुई है. वहीं, आज यानी गुरुवार को फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके चलते कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा और रायसेन में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भारी बिजली गिरने की भी संभावनाएं व्यक्त की गई हैं.

इसे भी पढे़ं : दिग्विजय सिंह ने MP में बाढ़ से मची तबाही का सदन में उठाया मुद्दा, बाढ़ को की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

इसके अलावा गुरुवार को मौसम विभाग ने राजगढ़, शाजापुर, आगर, मंदसौर, गुना और अशोकनगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि चंबल संभाग सहित नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, धार समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सागर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है.

इसे भी पढे़ं : अतिक्रमण अधिकारी पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस केस से बचने के लिए आरोपी ने किया निकाह फिर दिया तालाक

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान गुना में 52.2, सागर में 33.2, रायसेन में 27, दमोह में 21, भोपाल में 17.6, उज्जैन में 16, होशंगाबाद में 13.8, शाजापुर में 13, पचमढ़ी में 11, ग्वालियर में 10.2, इदौर में 9.2, टीकमगढ़ में सात, मंडला में 5.5, दतिया में 4.6, नरसिंहपुर में चार, खरगोन में 3.2, रीवा में 3.2, खंडवा, नौगांव में तीन, जबलपुर में 2.7, बैतूल में 2.2, रतलाम में दो, उमरिया में 1.8, खजुराहो में 1.4, मलाजखंड, धार में 1.2, छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर बारिश हुई.

इसे भी पढे़ं : CM शिवराज ने फिर किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर पिछले चार दिनों से सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी मप्र के मध्य में सक्रिय है. मानसून ट्रफ भी कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पहले कम दबाव के क्षेत्र के राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना थी, लेकिन यह सिस्टम अब पूर्वी दिशा में मप्र में ही आगे बढ़ने लगा है. इस वजह से पूरे मध्यप्रदेश में ज्यादा बरसात होने की उम्मीद है.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश