शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 7 अगस्त यानी कल होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने एक बयान जारी कर अन्न उत्सव पर सवाल खड़े किए है. वहीं कमलनाथ का शिवराज के ही एक मंत्री ने समर्थन किया है.
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से महाविनाश हो गया है. बावजूद इसके सरकार भव्य तरीके से अन्न उत्सव के आयोजन में लगी हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को जानवरों के खाने योग्य चावल, सड़े गेहूं का वितरण करने वाली शिवराज सरकार आज किस मुंह से ग़रीब कल्याण की बात कर रही है.
इसे भी पढे़ं : CM शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक, बाढ़ को लेकर एक अलग समिति का हो सकता है गठन
वहीं कमलनाथ के बयान पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने समर्थन किया है. मंत्री सिसौदिया ने कहा कि बाढ़ से काफी तबाही मची है, भारी नुकसान भी हुआ है. मैं चाहता हूं अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन न हो. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम होता भी है तो ग्वालियर चंबल इलाके में नहीं होना चाहिए. अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. सीएम शिवराज से ग्वालियर चंबल में अन्न उत्सव न होने को लेकर बात रखी है. मंत्री ने आगे कहा कि आखिरी फैसला कैबिनेट में होगा, इसे लेकर कैबिनेट में अपना पक्ष रखूंगा.
इसे भी पढे़ं : बाढ़ के हालत के बीच मौसम विभाग ने राजधानी सहित 9 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट …
बता दें कि प्रदेश में 7 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम से जुड़कर हितग्राहियों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि अतिथि होंगे. यह कार्यक्रम 25435 दुकानों पर सम्पन्न किया जाएगा. हर दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी होंगे.इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक दुकान पर 100 हितग्राही की सूची तैयार होगी.
इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक, अरुण यादव के बाद निर्दलीय विधायक शेरा ने भी की कमलनाथ से मुलाकात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक