शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दावेदार पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पूर्व सीएम कमलनाथ से दिल्ली में मुलाकात की है. इस बैठक में दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और पूर्व प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश भी शामिल हुए. जहां खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें : जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान, उफनती नदी का पुल पार करते समय बहा, देखें VIDEO

खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अरुण यादव प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि उपचुनाव को लेकर भोपाल में 29 जुलाई को कांग्रेस की बैठक में अरुण यादव शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद खंडवा सीट की लड़ाई दिल्ली हाईकमान तक पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें : भिंड में भारी बारिश से मची तबाही, सेना ने 500 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

वहीं दूसरी तरफ बुरहानपुर जिले के नेतानगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी कमलनाथ से मुलाकात की है. विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से कमलनाथ की मुलाकात के बाद अरुण यादव की नाराजगी की खबरें  सामने आ रही थीं.

इसे भी पढ़ें : सिंध नदी ने मचाई तबाही, पुल टूटने से आवाजाही ठप, किसानों की फसल हुई खराब

अरुण यादव की दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लिए दिल्ली दूर है. कांग्रेस नेताओं की भोपाल में कोई रुचि नहीं है. इसीलिए दिल्ली में मुलाकात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह ने MP में बाढ़ से मची तबाही का सदन में उठाया मुद्दा, बाढ़ को की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग