दीनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. जिसका असर देखने को मिल रहा है. इसी बीच विदिशा जिले के बीना में उफनती नदी का पुल पार कर रहा युवक तेज बहाव में पत्ते की तरह बह गया.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ का कहर जारी, प्रदेश के किन जिलों में कितने गांव हैं प्रभावित? यहां देखिए जिलेवार आंकड़े

दरअसल घटना जिले के खुरई रोड स्थित दलपतपुर में पठारी रोड पर बीना नदी के ऊपर बने पुल का है. जहां बारिश और बाढ़ के कारण नदी उफान पर है. जिससे पुल जलमग्न हो गया है. जहां एक युवक पुल को पार करते समय तेज बहाव में बह गया.

इसे भी पढे़ं : MP Weather Update: मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि युवक जल्दबाजी के चलते नदी पार कर रहा था. पुल के ऊपर बहाव तेज था जिसके चलते युवक अपने आपको संभाल नहीं पाया और देखते ही देखते बह गया. हालांकि बाद में युवक को बचा लिया गया.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश