अजय नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री के वाहन का पुलिस ने चालान काटा है. राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उनके वाहन में काली फिल्म लगे होने पर पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटा.
इसे भी पढे़ं : CM शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक, बाढ़ को लेकर एक अलग समिति का हो सकता है गठन
दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौका है. जहां प्रभारी मंत्री रामखेलावन के गाड़ी के शीशे में काली फिल्म लगी हुई थी. इस दौरान यातायात सूबेदार अभिनव राय ने मंत्री के वाहन को रोकते हुए काली फिल्म लगी होने पर पांच सौ रुपए का चालान काट दिया. हालांकि मंत्री ने जुर्माना भरकर आगे निकल गए.
इसे भी पढे़ं : MP में अन्न उत्सव को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर खड़े किए सवाल, शिवराज के मंत्री ने किया समर्थन, बोले- मैं चाहता हूं कार्यक्रम न हो
जिला प्रभारी मंत्री शहडोल में अन्न उत्सव कार्यक्रम मे शामिल होने आए हैं. मंत्री रामखेलावन यहां दो दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकों में भी शामिल होंगे.
इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक, अरुण यादव के बाद निर्दलीय विधायक शेरा ने भी की कमलनाथ से मुलाकात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि