नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को बाबा महाकाल का दर्जन करने उज्जैन पहुंचे. जहां गृहमंत्री ने बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजा अर्चना की. इस दौरान गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी द्वारा दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों का फोटो पोस्ट करने के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है, यह उन्होंने जानबूझकर किया है.
इसे भी पढ़ें : शिवपुरी में नदी, बांध समेत कई पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं नरोत्त मिश्रा ने बाढ़ क्षेत्र में रेस्क्यू किए जाने पर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस एक दो जगह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजकर देख ले अच्छा लगेगा. कमलनाथ के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी उतर गया है, अब कमलनाथ को दौरा करना चाहिए. वे कोरोना काल में अस्पताल जा नहीं सकते, गरीब लोगों को अनाज दे नहीं सकते, प्रेस वार्ता ले सकते हैं और ट्वीट कर सकते हैं तो करें.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ में फंसे लोगों के मदद के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने अपनों की ऐसे बचाई जान
बाबा महाकाल के दर्शन करने पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करने आया हूं कि गंगा मैया के रौद्र रुप को शांत करें. उन्होंने प्रदेश की जेलों की हालत पर कहा कि कार्य शुरू कर दिया है, धीरे-धीरे पूरे प्रदेश की जेलों के निर्माण में सुधार किया जाएगा. आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है, इसलिए समय लगेगा.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि