शब्बीर अहमद, भोपाल। 9 अगस्त से मध्यप्रदेश का मानसून सत्र का आगाज होने जा रहा हैं. सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. 4 दिवसीय इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर हंगामा करने का प्लान तैयार कर चुका हैं. जिस मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर सकता है वो कोरोना और बिजली के भारी भरकम बिला हैं.
इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, राहुल गांधी समेत कमलनाथ पर किए तीखे प्रहार
विपक्ष ने की सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी
9 अगस्त से एमपी में चार दिवसीय मानसून सत्र को आगाज होने जा रहा है चार दिवसीय इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेगा. इसको लेकर विपक्षी विधायकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसमें सबसे पर कोरोना और बिजली के भारी भरकम बिल से जुड़े मुद्दे होंगे. कांग्रेस विधायकों ने जो सवाल लगाए हैं उसमें ज्यादातर कोरोना से जुड़े सवाल हैं, यानी सदन मे एक बार फिर कोरोना की गूंज सुनाई देगी. इसके साथ ही बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन कर चुकी है, अब सदन मे भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठानी की तैयारी कर रही हैं. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि कोरोना, बिजली बिल और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सदन में हंगामा करेगी.
इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, राहुल गांधी समेत कमलनाथ पर किए तीखे प्रहार
विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
विपक्ष के तेवर से साफ है इस बार का सत्र काफी हंगामेदार रहेगा सत्र हंगामे की भेंट ना चढ़े इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के एक दिन पहले 8 अगस्त को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. कांग्रेस के सदन में हंगामे को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर हमला करते हुए पूछा है कि सदन चर्चा के लिए होता हैं जहां जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है ना कि हंगामा करने के लिए, सदन बुलाई जाती हैं.
4 दिनों तक चलेगा सत्र
चार दिवसीय इस छोटे से सत्र में विपक्ष के तेवर देखकर लगता नहीं है कि इस बार भी जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी, क्योंकि सत्र काफी छोटा हैं और मुद्दे ज्यादा गंभीर. अब देखने होगा विधानसभा अध्यक्ष की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से बीजेपी और कांग्रेस में मुद्दों को लेकर कितना समन्वय बन पाता हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: MP में सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं मनाएगी अन्न उत्सव, CM शिवराज ने बैठक में लिए कई बड़े फैसले
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि