रायपुर. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में इन दिनों चक्र वाहिनी क्लब के द्वारा साइकिलिंग पखवाड़ा 1 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक मनाया जा रहा है. जैसा कि यहां सर्वविदित है कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में चक्र वाहिनी क्लब की स्थापना की गई है. जिसके सदस्य ना केवल महाविद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थी हैं अपितु यह क्लब जनमानस के लिए भी खुला है अर्थात कोई भी ऐसा व्यक्ति जो साइकिल चलाने और पर्यावरण संरक्षण में अभिरुचि रखता है वह क्लब का सदस्य बन सकता है.

जैसे दीपक दास, श्रीमती पूर्णिमा दीक्षित एवं अन्य सदस्य गंगाजली शिक्षण सोसायटी के चेयरमैन आई पी मिश्रा आज 80 वां जन्मदिवस है. जिस के लिए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय और चक्र वाहिनी के सदस्यों ने अपने उद्देश्य को ध्यान रखते हुए अभिनव ढंग से मनाने के लिए अनुकरणीय पहल की जिसके तहत उनके जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए महाविद्यालय में छायादार फलदार एवं औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया.

इस अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह के द्वारा श्रीमती पूर्णिमा दीक्षित एवं दीपक दास का भी पौधा देकर सम्मान किया. ज्ञातव्य है कि चक्र वाहिनी क्लब का गठन कोरोना काल में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा हेतु एवं पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान दर्ज कराने हेतु किया गया है, जिसमें सभी सदस्य प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं और अनेक स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण करते हैं. 2021-22 में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है चूंकि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय सदैव से पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक रहा है, इसलिए इसलिए वह अपने महाविद्यालय के इस रजत जयंती वर्ष पर भी  इकोसिस्टम पर आधारित कार्यक्रमो का आयोजन व्यापक स्तर पर करवाएंगे चक्र वाहिनी क्लब के सदस्य इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तीन प्रमुख विषय जल संरक्षण वृक्षारोपण एवं पशु पक्षी संरक्षण पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन हेतु संकल्पित है.