विदिशा. कुछ समय पहले गोविंदा जैसा डांस करके देशभर में मशहुर हुए ‘डब्बू अंकल’ (संजीव श्रीवास्तव) के साथ बड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. संजीव ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं और ठगों ने उनके खाते से एक लाख 8 हजार रुपए पार कर दिए. वहीं, इस मामले में संजीव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है.

‘डब्बू अंकल’ ने पुलिस को बताया कि वे इन दिनों सारा कामकाज ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं. ये घटना 5 अगस्त की है. उस दिन जब वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे थे, तब ऐप में कुछ प्रॉब्लम आ गई और ट्रांजेक्शन फेल हो गया. उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ही कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और उन्हें 180041204980 नंबर मिला.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को आया धमकी भरा कॉल, Amitabh Bachchan के बंगले और 3 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी … 

फिर कटते गए रुपए

180041204980 नंबर पर उन्होंने कॉल किया. सामने वाले ने संजीव से उनसे खाते की जानकारी ली. उसने जो-जो बोला संजीव बताते गए और कुछ देर बाद कॉल अपने आप कट गया. उनके पास रुपए कटने के मैसेज आने लगे. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल की सिम निकाल कर रख दिया.

इसे भी पढ़ें- गोवा में वैकेशन एंजॉय कर रहे रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मोनोकनी में पोज देती नजर आई एक्ट्रेस … 

साइबर के पास मामला

इसके बाद संजीव श्रीवास्तव सीधे ASP संजय साहू के पास पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने मामला साइबर सेल को सौंप दिया. उनके मुताबिक जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि डब्बू अंकल गोविंदा जैसा डांस कर यूट्यूब पर फेमस हो गए थे. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी मौजूद हैं. वह हूबहू गोविंदा की स्टाइल में ही डांस करते हैं.