दीपक कौरव, नरसिंहपुर। क्या आप अपनी बचत को बैंकों में सुरक्षित रखते हैं, यदि हां तो हो जाइए सावधान. क्योंकि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के एक बैंक से ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक दो नहीं बल्कि दर्जनों खाताधारकों की करोड़ों रुपए की जमा पूंजी एकाएक उनके खातों से गायब हो गई.

दरअसल, मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव के यूनियन बैंक का है. जहां बैंक के खाता धारक एकाएक दिवालिया होने की कगार पर आ गए. ऐसा नहीं कि उन्होंने बैंक में रखे अपने पैसे किसी व्यापार में लगा दी हो और घाटा हुआ हो बल्कि, बैंक में रखी जीवन भर की कमाई को बैंक के ही कर्मचारियों ने गबन करके हड़प ली.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ ने छात्रा के सपनों पर फेरा पानी, तबाही में बह गईं किताबें और लैपटॉप, भांजी ने मामा से लगाई गुहार

यूनियन बैंक गोटेगांव के एक खाता धारक अनिल पटेल के बैंक खाते से अचानक ही एफडी सहित 18 लाख गायब हो गए तो, वहीं मुकेश पटेल नाम के व्यक्ति के खाते से लगभग 10 लाख और संदीप पटेल नामक खाताधारक से खाते से लगभग 5 लाख रुपए निकल गए. इसी तरह लगभग दो दर्जन से अधिक खातों से राशि का आहरण हुआ. जबकि खाताधारकों के मुताबिक उन्होंने किसी भी तरह का कोई लेनदेन अपने खातों और बैंक एटीएम के माध्यम से भी किया. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड

मामला बैंक मैनेजर तक पहुंचने पर जांच शुरु हो गई है. और जैसे-जैसे बैंक खातों से राशि गायब होने के आंकड़े सामने आए तो बैंक मैनेजर के भी होश उड़ गए. मामला एक दो लाख का नहीं बल्कि अब तक की जांच में बैंक मैनेजर के मुताबिक मामला लगभग करोड़ों से अधिक की राशि का है. हालांकि अभी और भी खाता धारकों के खातों से राशि गायब हुई है. जिसकी पड़ताल शुरू हो गई है. बैंक मैनेजर के मुताबिक लोगों की शिकायतों के आधार पर अब तक सवा करोड़ से अधिक राशि का फर्जी तरीके से खाताधारकों के खाते से आहरण किया गया है. जो किसी और के द्वारा नहीं बल्कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से ही अंजाम दिया गया है. फिलहाल जांच की वजह से उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : अन्न उत्सव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे BJP के पूर्व मंत्री, फिर कांग्रेस नेता बांटा गरीबों को राशन

बता दें कि जैसे ही यूनियन बैंक के खातों से अपनी राशि के गायब होने की जानकारी खाताधारकों को लगी तब उन्होंनेअपने खातों का बैलेंस चेक कराया. जिसके बाद मामला सामने आया. वहीं गोटेगांव थाने में अब तक लगभग 8 लोगों द्वारा 40 लाख से अधिक की राशि के गबन की शिकायत की गई है. मामले में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने जांच की बात कही है. थाना प्रभारी के मुताबिक आवेदन के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बैंक को भी इस बारे में ताकीद किया जा चुका है. हालांकि उन्होंने भी अभी गबन कर्ताओं के नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें : राजघाट बांध के खोले गए 16 गेट, पुल के उपर से बह रहा करीब 22 फीट पानी, आवागमन बाधित