रायपुर. राजधानी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस बार पुलिस के हत्थे करोड़ों रूपये की ठगी करने का आरोपी चढ़ा है. ये बड़ी कम्पनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की ठगी किया करता था. पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रूपये नगद और कई जरूरी दस्तावेज जब्त किया है.
पकड़े गये आरोपी का नाम विशाल मोदी है जो की गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने इस आरोपी को रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 82 हजार रुपये और कई जरूरी दस्तावेज भी बरामद किये हैं साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और कई मोबाईल भी जब्त किये हैं.
सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. जहां यह लोगों को कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का लालच देकर लाखों की ठगी किया करता था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल मोदी सिटी एक्सप्रेस कोरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लिया करता था. एक अनुमान के मुताबिक आरोपी ने अब तक लगभग देश भर के कई राज्यों में करोड़ो की ठगी की है.
आरोपी के खिलाफ जुलाई महीने में रायपुर के अशोक चतुर्वेदी ने 90 लाख रुपये की ठगी की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रायपुर के एक होटल से धर दबोचा.