जम्मू। टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. एनआईए ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर रविवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के लगभग 40 स्थानों पर छापेमारी की है.
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में सौरा निवासी गाजी मोइन-उल इस्लाम के आवास और नौगाम में फलाह-ए-आम ट्रस्ट के अलावा अनंतनाग जिले में मुश्ताक अहमद वानी, नजीर अहमद रैना, फारूक अहमद खान और आफताक अहमद मीर, अहमदुल्ला पारे के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है.
इसके अलावा बडगाम जिले में सोइबुग के रहने वाले डॉ. मोहम्मद सुल्तान भट, गुलाम मोहम्मद वानी और गुलजार अहमद शाह समेत कई जमात नेताओं के घरों में छापेमारी की जा रही है. बांदीपोरा में पूर्व जमात अध्यक्ष के आवास की तलाशी ली जा रही है. इसी तरह गांदरबल, शोपियां, कुलगाम, बारामुला, पुलवामा, रामबन, डोडा समेत कई अन्य जिलों में छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021 : रक्षा बंधन पर इस वर्ष नहीं रहेगी भद्रा की कोई छाया, जाने इससे क्या होता है
बता दें कि केंद्र सरकार ने 2019 में जमात-ए-इस्लामी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर में संगठन की गतिविधियां चल रही थीं. लोगों को कट्टरपंथ की ओर धकेले जाने की खबरों के बीच गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई बैठक के बाद जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक