निशांत राजपूत, सिवनी। सिवनी में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढे़ं : विधानसभा : मानसून सत्र का हंगामाखेज आगाज़, सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस ने किया वाकआउट, कहा- सरकार ने आदिवासियों का अपमान किया

मामला सिवनी जिले के बरघाट तहसील के लालपुर गांव का हैं। जहां महिला ने अपनी 3 साल की बेटी और 2 साल के बेटे के साथ कुएं में छलांगा लगा दी। जिसके बाद इस घटना की जानकारी परिजनों और गांव वालों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। जान देने के पीछे का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। महिला की पहचान जितेंद्र राहंगडाले की पत्नी के रूप में हुई है।

इसे भी पढे़ं : विधानसभा : आदिवासी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच नोंकझोंक, श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

पुलिस हर बिंदु मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या है या महिला और दोनों मासूम किसी साजिश का शिकार हुए हैं। परिजन भी मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों के शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढे़ं : एमपी में 15 अगस्त को जेल की कैद से 339 बंदियों को मिलेगी आजादी