राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र का आज हंगामाखेज आगाज़ हुआ। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही आसंदी द्वारा गणमान्य नागरिकों के निधन के उल्लेख के बीच ही जमकर हंगामा हुआ।

आज आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित नहीं करने पर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के बीच कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया। कांग्रेस के सभी विधायक गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए।

हंगामा के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले दिवंगत नेताओं को सदन में मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नकली शराब पीने से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में 15 अगस्त को जेल की कैद से 339 बंदियों को मिलेगी आजादी

कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा ने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ आदिवासियों का अपमान किया है। कमलनाथ सरकार ने आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया था, उत्सव भी मनाया था। बीजेपी सरकार ने उत्सव पर रोक लगा दी। धारा 144 लगाकर आदिवासियों को उत्सव नहीं मनाने दिया।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जंगल से बेघर किया जा रहा है। आदिवासियों को मिलने वाला लोन भी रोकने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ये एजेंडा आरएसएस का है। जिसे बीजेपी लागू कर रही है। आदिवासी बंधु कांग्रेस कार्यालय में अभी इकट्ठा हो रहे हैं। सदन में निधन के उल्लेख के दौरान विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि जो जिंदा हैं कांग्रेस उनका मुद्दा उठा रही है। विधानसभा ने सिर्फ वो शब्द बैन किए जिन पर इनको आपत्ति थी। इस पर हमें आपत्ति है। जैसे हम मामा को मामू बोलते थे। आरएसएस को चड्डी बोलते थे।

इसे भी पढ़ें ः सरकार ने बढ़ाई वैक्सीनेशन की रफ्तार, 9 घंटे की बजाट टीका लगेगा 12 घंटे तक