शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का हंगामेदार आगाज सोमवार से हो गया है. सत्र शुरु होते ही पक्ष-विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है. मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे से निपटने के लिए बीजेपी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी की विधायक दल की बैठक शुरु हो गई है.
इसे भी पढे़ं : कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, की बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि वितरण करने की मांग
दरअसल, आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु ही हुई थी कि पक्ष-विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के इसी हंगामे से निपटने के लिए बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जो सीएम हाउस में चल रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे चुके हैं.
इसे भी पढे़ं : पुल पार करते समय तेज बहाव में बहा नाबालिग, तलाश में जुटी SDRF की टीम
बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हो रही है. जहां सीएम विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के हमले से निपटने के लिए रणनीति बनाएंगे.
इसे भी पढे़ं : MP के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे बारिश से मिल सकती है राहत, उत्तरी अंचल में बने रहेंगे बाढ़ जैसे हालात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक