रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से डेंगू डराने लगा है. राजधानी रायपुर में इस साल डेंगू से पहली मौत की ख़बर सामने आ रही है. मृतक बच्ची 13 साल की थी, हालांकि जिला चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू से मौत नकारते हुए सिकलीन पीड़ित होने की जानकारी दी, लेकिन पार्षद का कहना है कि डेंगू के कारण मौत हुई है.
चूड़ामणि वार्ड के पार्षद दीपक जायसवाल ने कहा कि बच्ची सात साल की थी. डेंगू से पीड़ित थी. उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. हॉस्पिटल में 3 बच्चे एक ही घर से पेटल्स हॉस्पिटल समता कॉलोनी में भर्ती हुए थे. दो बच्चे ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और एक की मौत हुई है. मैंने डॉक्टर से भी बात किया है. डॉक्टर ने बताया कि डेंगू से ही मौत हुई है. साथ ही डॉक्टर ने कहा सिकलीन से भी पीड़ित थी.
साथ ही बताया कि मेरे इलाक़े में दर्जन भर लोग डेंगू से पीड़ित हैं. सुयश हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल, गोयल हॉस्पिटल, पेटल्स हॉस्पिटल समता कॉलोनी में एक मरीज़ उपचार करा रहे हैं.
वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने इसे डेंगू से मौत को इनकार करते हुए कहा कि बच्ची की आरडी टेस्ट निगेटिव है. एलाजा टेस्ट किया ही नहीं गया था. मैंने अभी डॉक्टर से बात की है, डॉक्टर नहीं बताया कि बच्ची सिकलिन से पीड़ित थी.
ग़ौरतलब है कि राजधानी रायपुर इन दिनों डेंगू की चपेट में है. लगातार मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब मरीज़ों की संख्या 113 से ज़्यादा हो गया है, जो सरकारी आंकड़ों में दर्ज है, लेकिन ऐसे दर्जनों मरीज़ हैं, जो प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं. उसकी जानकारी अभी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक