कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के तिलवाराघाट थाना क्षेत्र में दंबगों द्वारा एक युवक की डंपर से कुचलकर हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. दो फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं गिरफ्तार तीन आरोपियों का आज पुलिस ने जुलूस निकाला. ये जुलूस तैय्यबली चौक से लेकर हाईकोर्ट तक निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया ब्लेड से हमला, चेहरे पर लगे 45 टांके, हालत गंभीर

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर राजेश पंन्द्रो और मिलन पंन्द्रो को कल ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद देर रात डंपर चढाने वाले मुख्य आरोपी अन्नी पन्द्रो को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो को न्यायालय के आदेश पर आज जेल भेज दिया गया. मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी पिछले चार-पांच वर्षो से क्षेत्र में अवैध शराब बेचने का काम करते थे. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपियों को शंका थी कि कुशवाह परिवार के लोग उनकी शिकायत करते हैं और दूसरे लोगों को भडकाते भी हैं, जिसके कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, CM House का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेसी

आपको बता दें कि पूरी घटना मंगलवार की है. जहां तिलवारा थाना नारायणपुर क्षेत्र में अवैध कारोबार की शिकायत करने पर माफियाओं ने डंपर से कुचलकर शिवम कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस घटना में 2 लोग जख्मी भी हुए हैं. शिवम कुशवाहा उसके परिवार के 2 लोग अवैध शराब के कारोबार की शिकायत करने तिलवारा थाने पहुंचे थे. इस दौरान शिकायत करके लौटते समय आरोपियों ने उन पर डम्फर चढ़ाकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार