शिवम मिश्रा, रायपुर। देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. इसी के तहत राजधानी रायपुर में भी पुलिस की तैयारी तगड़ी दिख रही है. स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी रायपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. शहर के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई इलाकों में ताबड़तोड़ चेकिंग जारी है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई अपराधी किसी वारदात को न अंजाम दे सके.
शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जिस तरीके से पिछले दिनों सदर बाजार के इलाकों में नकबजनी की वारदात हुई. साथ ही स्वतंत्रता दिवस सामने है. इन सबके बीच कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर भी कड़ी निगरानी देखी जा रही है. रायपुर रेलवे स्टेशन में रायपुर पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस और डाॅग स्क्वॉयड की संयुक्त टीम बाहर से आने वाले, ट्रेनों और बाहरी यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान आजाद हिन्द एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस समेत बाहर से आ रही कई ट्रेनों की चैकिंग की जा रही है.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के साथ कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. शहर के हर इलाकों में निगरानी की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस और डॉग स्कॉयड की टीम यात्रियों की भी तलाशी ले रही है.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक