नोएडा. जिले में एक महिला ने दुकानदार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दुकानदार ने वॉशरूम में उसकी अश्लील तस्वीरें ले ली है और इसे वायरल करने की धमकी देता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.
मामला नोएडा के फेस- 2 थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला निजी कंपनी में काम करती थी. जब उसे मोबाइल रिचार्ज कराना होता था तो वो रास्ते में पड़ने वाली मोबाइल शॉप पर अपना रिचार्ज करा लेती थी. महिला की दुकानदार संजय यादव के साथ जान पहचान भी हो गई थी. महिला के मुताबिक, एक दिन उसने दुकान का वॉशरूम इस्तेमाल कर लिया था. उसी दौरान दुकानदार ने उसके आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए थे. महिला ने बताया कि संजय यादव ने कुछ दिन बाद उसे फोन कर दुकान पर बुलाया था. संजय ने शॉप पर पहुंचने के बाद महिला को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाई. महिला ने बताया कि संजय ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों तक तो डर के कारण संजय की बात मान ली, लेकिन डिमांड बढ़ने पर उसने परिजनों को पूरी कहानी बता दी.
इसे भी पढ़ें – युवती के प्रेमी ने किया ब्लैकमेल, कहा- मेरे दोस्तों के साथ करो सेक्स नहीं तो अश्लील वीडियो कर दूंगा वायरल
पीड़िता के पिता ने नोएडा के फेस -2 थाने में लिखित में शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि संजय यादव दो बच्चों का पिता है. महिला के भी दो बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस संजय की तलाश कर रही है.
Read more – ISRO Suffers another Setback; GSLV-F10 Launch Mission Aborted Due to Cryogenic Failure
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक