वाशिंगटन. अमेरिकी महिला वेरोनिका मेरिट मात्र 14 साल की उम्र में मां बन गई थी और अभी उनके 11 बच्चे हैं. 11 बच्चों के होने के बाद भी उनका मन नहीं भरा है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि वेरोनिका 6 बच्चे और पैदा करना चाहती हैं. 36 वर्षीय इस महिला का मानना है, कि 6 बच्चे और होने के बाद उसकी फैमिली पूरी हो जाएगी.
बता दें कि वेरोनिका मेरिट मात्र न्यूयॉर्क निवासी हैं, वो 14 साल की उम्र में गलती से प्रेग्नेंट हो गईं थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी इच्छा से कई बच्चों को जन्म दिया, जिनकी संख्या अब 11 हो गई है. वेरोनिका की पहली लड़की की उम्र 21 साल है. इसके बावजूद वह 6 और बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. इस विशाल परिवार के लिए वेरोनिका को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़े- द कपिल शर्मा शो में सुमोना चक्रवर्ती की होगी एंट्री, अटकलों पर एक्ट्रेस ने लगाया विराम…
वेरोनिका मेरिट ने बताया कि लोग अजीबो-गरीब सवाल पूछते हैं जैसे, क्या सभी बच्चों के पिता एक ही हैं, क्या मेरे घर में टीवी है. ऐसे लोगों को मैं कहना चाहती हूं कि शीशे में जाकर अपनी शक्ल देखें. पेशे से आर्टिस्ट वेरोनिका अपने बच्चों, एंड्रयू (16 वर्ष), एडम (15 वर्ष), मैरा (13), डैश (12), डार्ला (10), मार्वलस (8), मार्टालिया (6), अमेलिया, डेलिला (3) और डोनोवन (एक वर्षीय) के साथ 9 बिस्तरों वाले मकान में रहती हैं.
वेरोनिका मेरिट ने बताया कि पिछले साल जुलाई में उनके पति ने इस मकान को खरीदा था. बच्चे बिस्तर शेयर करते हैं और पति मार्टी को बेसमेंट में सोना पड़ता है. वेरोनिका के मुताबिक, उन्होंने पुराना मकान खरीदा था फिर अपनी जरूरत के हिसाब से उसे मॉडिफाई कराया. वेरोनिका स्कूल के दिनों में गलती से प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली, जिससे उन्हें दो बच्चे हुए.
इसे भी पढ़े- अरुणिता कांजीलाल हैं Indian Idol 12 की अहम दावेदार, पहले भी जीत चुकी हैं ये शो …
वहीं, कुछ समय बाद वेरोनिका का पहले पति से तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कर लिया. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपनी विशाल फैमिली के बारे में जानकारी शेयर करनी वालीं वेरोनिका ने आज तक प्रेगनेंसी टालने के लिए कोई उपाय नहीं किया. उन्होंने कहा मैं ऐसा कुछ इस्तेमाल नहीं करती. कुछ बच्चों की हमने प्लानिंग की थी, जबकि कुछ हमारी इच्छा के विपरीत हो गए. लेकिन मैं इतना बड़ा परिवार पाकर बेहद खुश हूं और इसे बढ़ाना चाहती हूं.
हालांकि, इतने बड़े परिवार का खर्चा उठाना आसान नहीं है और इसके लिए कपल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में पोस्ट किए गए अपने एक वीडियो में वेरोनिका ने कहा था, कृपया मुझसे नफरत न करें, बल्कि फूड के रूप में हमारी सहायता करें. केवल तब तक जब तक कि मेरी पेंटिंग की बिक्री बढ़ नहीं जाती.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक