राकेश चतुर्देवी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार सम्मानित करेगी. इसके संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः यहां क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 30 लाख की ज्वैलरी बरामद, चोरी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक प्रदेस के 110 आईपीएस समेत 39 हजार अफसर जवानों को कर्मवीर योद्धा सम्मान से नवाजा जाएगा. यह अवार्ड मार्च से जून 2020 तक की अवधि के काम पर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी के बड़े तालाब में 2 बेटियों के साथ आत्महत्या करने पहुंची महिला, तैनात खोताखोरों ने ऐसे बचाई जान

बता दें कि यह अवार्ड प्रदेश में कोविड के समय में पुलिस के किए गए अच्छे कामों के लिए दिया जा रहा है. कोरोना काल में पुलिस ने दिन रात मेहनत करते हुए लोगों की सेवा में लगे रहे. इसके पहले भी इंदौर पुलिस की वैश्विक स्तर पर तारीफ हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!