हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में खौफ नहीं नजर आ रहा है. इसी बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो चोरी के वाहनों से ही अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं शहर में आरोपियों तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद की है. बदमाशों ने सबसे ज्यादा चोरी शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में की है.

इसे भी पढ़ें ः BJYM के प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रगान पर ज्ञान देना पड़ा भारी, रचयिता का नाम पूछने पर बगले झांकने लगे, कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रवादी होने का पाखंड

दरअसल, शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों बड़ी संख्या में चोरी की वारदातें दर्ज हुई. पुलिस को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच ने शहर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर नजर रखना शुरू की. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें आरोपी देवेंद्र गुर्जर और पवन उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया. दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने इंदौर शहर में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिसमें 6 से ज्यादा वारदात उन्होंने सिर्फ लसूड़िया थाना क्षेत्र में की है.

इसे भी पढ़ें ः महाकाल मंदिर में पुजारियों को रोके जाने पर पूर्व मंत्री ने विजयवर्गीय को बताया ‘रावण’, कहा- ये लोग धर्म का पालन नहीं करते

पुलिस ने आरोपियों से 30 लाख का सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वहीं इसके साथ ही बदमाशों ने मध्यप्रदेश सहित राजस्थान और महाराष्ट्र में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाश इतने शातिर हैं कि चोरी के वाहन से सूने इलाकों में जाकर चोरी करते और फिर उस वाहन को वहीं छोड़कर दूसरा वाहन चोरी कर वहां से फरार हो जाते थे. शहर में हुई एक दर्जन से ज्यादा चोरियों के अलावा भी कई मामलों में चोरी की वारदात करना कबूल किया है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!