नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में कैलाश विजयवर्गीय सहित रमेश मेंदोला के आने पर पुजारियों को बाहर रोके जाने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कटाक्ष किया है. वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को रावण बताया है.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये रावण लोग हैं, जैसे-जैसे दशहरा पास आता है, कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा रावण जैसा हो जाता है. उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म का पालन नहीं करते हैं, व्यवस्थाओं का पालन नहीं करते हैं. पुजारियों को रोककर दर्शन करना गलत बात है.

इसे भी पढ़ें ः BJYM के प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रगान पर ज्ञान देना पड़ा भारी, रचयिता का नाम पूछने पर बगले झांकने लगे, कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रवादी होने का पाखंड

वहीं मामले में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे कृषि मंत्री का भी बयान सामने आया है. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मैंने तो पूरे नियम क़ानून का पालन किया है. अगर कैलाश जी आए तो भगवन भोले नाथ की इच्छा होगी तो दर्शन दिए. तो अच्छी बात है. मामले में कलेक्टर आशीष सिंह की ने कहा कि भस्मारती डिले नहीं हुई है. टाइमिंग की बात सामने आई है. मामले में जांच करवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः VIDEO: महाकाल मंदिर में नेताओं को मिली एंट्री, पुजारियों को रोकने से हुआ जमकर हंगामा

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे और रमेश मेंदोल के साथ शुक्रवार को अल सुबह करीब 3 बजे भस्म आरती के पहले महाकाल को जल अर्पित करने पहुंचे थे. जहां उनके आने से पहले भस्म आरती के मुख्य पुजारी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिसके बाद परिसर में जमकर हंगामा हुआ.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!