अनिल मालवीय, इछावर। मध्यप्रदेश के इछावर में बिजली विभाग के लाइनमैन से मारपीट का मामला सामने आया है। लाइनमैन बकाया बिजली बिल लेने गया था, लेकिन उपभोक्ता ने लाइनमैन के साथ मारपीट कर दी। आरोपी का नाम हकीम बताया जा रहा है। घटना के बाद एई सहित विभाग के कर्मचारी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो टीआई ने रिपोर्ट लिखने की बजाय कर्मचारी को भगा दिया।

मामला इछावर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई को लेकर SDM को भी ज्ञापन दिया। वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज बिजली विभाग के कर्मचारियों काम बंद रखा। जिसकी वजह से दिन भर बिजली गुल रही।

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली नवजात की जान, MP के इस सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, बिजली और न ऑक्सीजन

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

बिजली वितरण कंपनी के एई योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि लाइनमैन अनिल वर्मा कोलीपुरा निवासी हकीम के घर बिजली बिल लेने गया हुआ था तभी हकीम ने लाइनमैन से मारपीट कर दी। कर्मचारियों का आरोप है कि कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H