रायपुर. क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान एवं क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लालपुर, रायपुर में “RECENT TRENDS ON LEPROSY” विषय पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कांफ्रेंस में संसथान के अधिकारियो, राज्य के जिला कुष्ठ अधिकारियो सहित रायपुर के विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट एवं चिकित्सक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर कुष्ठ रोग से प्रभावित तंत्रिकाओ की यथासमय जांच हाई फ्रीक्वेंसी सोनोग्राफी और अन्य आधुनिक तकनीको से किये जाने पर मंथन किया गया.
ज्ञात है की कुष्ठ रोग में सही समय पर प्रभावित तंत्रिकाओ की जांच और इलाज के अभाव में सैकड़ो कुष्ठ प्रभावित मरीज़ हर साल अंगो की विकृति से पीड़ित होते हैं , इस विषय में क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान इन तकनीको को छत्तीसगढ़ राज्य में यथाशीघ्र लाने हेतु प्रयासरत है .
इस अवसर पर डॉ संजय शर्मा ( न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ नितिन एम नगरकर (निदेशक एम्स रायपुर), डॉ के एम काम्बले (निदेशक आरएलटीआरआई ), डॉ पति (ओडिशा ), डॉ निर्मल वर्मा, डॉ स्मित श्रीवास्तव (मेडिकल कॉलेज रायपुर ) उपस्थित थे .
इस कार्यक्रम की संरक्षक सुश्री रेखा शुक्ला (IRS, संयुक्त सचिव, स्वस्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार) ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा की छत्तीसगढ़ में शीघ्र पहचान करने सिस्टम तैयार करने की ज़रूरत है , मरीजों के उपचार में सन 1979 से आर एल टी आर आई रायपुर की एतिहासिक भूमिका रही है .
कार्यक्रम के दौरान डॉ लोकेश बी (बेंगलुरु) ने कुष्ठ रोग में तंत्रिका तंत्र की हाई फ्रीक्वेंसी सोनोग्राफी से जांच विषय पर अपने विचार रखे और इसकी विवेचना छत्तीसगढ़ के विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय शर्मा , डॉ एच पी सिन्हा एवं डॉ कमलाकांत भोई द्वारा की गयी , साथ ही डॉ संजय शर्मा (न्यूरोलॉजिस्ट ) ने कुष्ठ में क्रेनियल नर्व पर प्रभाव विषय पर एवं डॉ ऋचा जैन (रेडियोलाजिस्ट , बेंगलुरु ) ने NCV & MRI का कुष्ठ में तंत्रिका जांच के लिए उपयोग विषय पर गहन चर्चा की .
NIMHANS बेंगलुरु में न्यूरो माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ श्रीपद ए पाटिल अपने विचार कुष्ठ मरीजों की लैब जांच के द्वारा बेहतर मॉनिटरिंग विषय पर रखे . ICMR आगरा में निदेशक डॉ ए एम् खान ने कुष्ठ वैक्सीन के भारत में ट्रायल के सम्बन्ध में चर्चा की . इनके अलावा डॉ एस व्ही गित्ते ( सहायक महानिदेशक कुष्ठ ) ने कुष्ठ में रिलैप्स एवं ए एम् आर सर्विलांस विषय पर, डॉ स्मित श्रीवास्तव (प्रोफेसर Pt JNM MEDICAL COLLEGE Raipur) ने स्टेरॉयड थेरेपी से डायबिटीज का Incidence पर , डॉ विजय भगत (CLTRI चेंगलपट्टू) ने कुष्ठ में पुनर्वास के नए माध्यम पर, डॉ सरोश जमील (WHO) ने देश और विश्व में कुष्ठ की वर्तमान स्थिति एवं रणनीति विषय पर , डॉ सत्यकी गांगुली (Asso. Prof. AIIMS रायपुर ) ने कुष्ठ में नए जांच तकनीको एवं लेप्रा रिएक्शन का इलाज पर , डॉ गरिमा बाल पाण्डेय (चर्म रोग विशेषज्ञ ) ने कुष्ठ के दागो की त्वरित जांच पर चर्चा की .
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ कृष्णमूर्ति काम्बले (क्षेत्रीय निदेशक, RLTRI & ROHFW) ने Reconstructive Surgery (विकृति सुधार शल्य क्रिया) के लिए कैंप प्रणाली की रणनीति पर प्रकाश डाला और अपने अनुभव साझा किये.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक