रायपुर। प्रदेश में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस कोरोना महामारी के कारण फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सीमित कार्यक्रम के साथ गरिमामय तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के साथ शहीदों के परिवारों का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

कबीरधाम में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फहराया तिरंगा

कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. कोरोना गाइडलाइन की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम नहीं हुए. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों के अलावा जिले के कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया गया.

कोरोना वॉरियर्स का मंत्री जयसिंह ने किया सम्मान

बिलासपुर में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने तिरंगा फहराया. कोरोना काल में गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को सीमित किया गया था. सुरक्षा बलों की केवल तीन टुकड़ियों ने सलामी दी. मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के अलावा कोरोना काल में सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एसपी दीपक कुमार झा सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि और नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

नांदगांव में अमरजीत भगत ने फहराया तिरंगा

राजनांदगांव जिला मुख्यालय में  सर्वेश्वर दास म्युनिस्पल स्कूल मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने ध्वजारोहण किया. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर मार्चपास्ट का आयोजन नही किया गया था. समारोह के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया.

कवासी ने लाल बाग मैदान में फहराया तिरंगा

उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर के  ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी, जिला पंचायत सीईओ रिचा प्रकाश चौधरी ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पड़ा, जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें श्रीफल और साल दिया. इसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने कोरोना वॉरियर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया. इधर कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष भी परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया था.

महासमुंद में गृह मंत्री साहू ने फहराया तिरंगा

महासमुन्द जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के बाद जिले के 19 शहीद परिवारों के परिजनों का सम्मान किया गया. इसके साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 55 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटम प्रदान किया गया.

डॉ. शैलेंद्र साहू के परिजनों का किया गया सम्मान

बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के योगदान को भी याद करते हुए उनका सम्मान किया गया. इसके अलावा कोरोनाकाल में मरीजों की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले डॉ. शैलेन्द्र साहू के परिजनों का सम्मान किया गया.

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाया जाने से लोगों में उत्साह

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मनेंद्रगढ़ को जिला बनाया जाने की घोषणा से लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने विधायक गुलाब कमरो और विधायक डॉ. विनय जायसवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी. अब कोरिया से अलग होकर मनेंद्रगढ़ नया जिला होगा.

कोरबा जिले में भी उत्साह का माहौल

कोरबा में सीएसईबी मैदान पर प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया . कोरबा जिले को स्वतंत्रता दिवस पर दो नई तहसीलों की सौगात मिली है. लंबे समय से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा से दोनों ही क्षेत्रों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. बीते वर्ष दर्री व पाली को तहसील बनाया गया था. और अबकी बार अजगरबहार व बरपाली को तहसील का दर्जा दिया गया है.