रायपुर. हां, ये सच है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने घोषणा की है कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 1100 दीयों से आरती उतारेंगे. ये घोषणा मनेंद्रगढ़ जिला बनने के बाद सुदर्शन अग्रवाल ने की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर 4 नए जिलों की घोषणा की है. इसमें से एक है अब तक कोरिया में शामिल मनेंद्रगढ़ है. इसे जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी. यही कारण है कि मुख्यमंत्री के इसे जिला बनने की घोषणा के साथ ही यहां खुशी का माहौल है और यहां दीपावली और होली दोनो एक साथ आज स्वतंत्रता दिवस पर मनाई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने ये कहा है जब भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ आएंगे यहां उनका भव्य स्वागत होगा और एक थाली में 5-5 दीये रखकर 1100 दीयों से उनकी आरती होगी.
बता दें कि इस क्षेत्र के सुदर्शन अग्रवाल कद्दावर भाजपा नेता है और 1988 में पहली बार जब पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी मनेंद्रगढ़ आएं थे तब वे तात्कालीन जिला कोषाध्यक्ष थे और अग्रवाल ने उनका हाथ धुलवाया था और खाना परोसकर खिलाया था.