हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सीईटी यानि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (common entrance test) परीक्षा की तिथि घोषणा कर दी है. यह परीभा 31 अगस्त होगी. विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया गया है. परीक्षा में 15 हजार 724 छात्र शामिल होंगे.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा कराई जाने वाली सीईटी परीक्षा बीते कई महीने से कई कारणों चलते टाली जा रही था. विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की ऐप के माध्यम से तकरीबन 20 हजार से अधिक छात्रों द्वारा फॉर्म पर टिक किया गया था, लेकिन फॉर्म का पेमेंट केवल मात्र 15 हजार 724 द्वारा परीक्षा में बैठने को लेकर पेमेंट सबमिट किया है और उसी के आधार पर 31 अगस्त को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः तिरंगे के अपमान को लेकर मौन धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, राष्ट्र ध्वज का अपमान करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी परीक्षा की तैयारी की गई है. परीक्षा केंद्रों पर विशेष तौर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. जहां सामान्य दिनों में एक केंद्र पर 100 छात्र परीक्षा दिया करते थे, वहीं अब 40 से 50 ही परीक्षार्थी बैठ पाएंगे. जिसको लेकर कई परिक्षार्थियों को केंद्रों का निकटतम होने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज सिंह की सियासी जुबान, आजादी के इतिहास में सिर्फ गांधी-नेहरू की भूमिका पर होती है पीड़ा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में आवेदन करने वाले विद्यार्थी मंगलवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जिसमें नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सेंटर अलॉट करेंगी. 31 अगस्त को 22 शहरों में होने वाली परीक्षा में साढ़े पंद्रह हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए दस हजार आवेदन आए हैं जबकि यूजी कोर्स में पांच हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक