सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी रूका नहीं है। मंगलवार यानि कि आज से बारिश का दौर फिर से शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें : चयनित महिला शिक्षक CM शिवराज को बांधेंगी राखी और तोहफे के बदले करेंगी ये मांग
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर-जबलपुर संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं भोपाल, ग्वालियर और सागर समेत 10 जिलों में तेज बारिश से राहत मिलेगी, यहां सिर्फ हल्की बूंदाबांदी होगी। 19 अगस्त के बाद इंदौर, भोपाल में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : हास्पिटल के बाहर कांच लगा एल्युमिनियम फ्रेम बीच सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे लोग, आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल में बना हुआ है। जिसके चलते अगले दो दिनों तक पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में भारी बारिश की संभावना है। जो कि मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगी। अगले 3-4 दिन तक भारी वर्षा बढ़ने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर 20 अगस्त से 21 अगस्त तक रहेगा।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक