हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो हॉस्पिटल में लगी एल्युमिनियम की कांच लगी बड़ी फ्रेम बिल्डिंग से बीच रोड पर जा गिरी। हादसे में हॉस्पिटल के बाहर खड़ी गाड़ियां फ्रेस में नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। इससे कोई भी जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर पुलिस सहित अन्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फ्रेम को हटाया। हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

मामले में नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हॉस्पिटल ने एल्युमिनियम का पैनल लगवाने की विधिवत अनुमति ली थी या नहीं। मामले में अस्पताल की लापरवाही पाए जाने के बाद निगम संचालकों के खिलाफ पुलिस में अपरधा दर्ज कराएगा।

आपको बता दें इससे पहले इसी साल फरवरी में इंदौर के ही एक अस्पताल में 12 फीट ऊंचाई से लिफ्ट गिर गई थी। लिफ्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी सवार थे। हादसे में कमलनाथ सहित सभी बाल-बाल बचे थे।