नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर चुका है. भारत ग्रुप-2 में है, जहां लीग राउंड में उसका मुकाबला पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से होना है. वहीं भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगा. इस मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. तारीख का ऐलान होने के बाद खेल प्रेमियों की धड़कने और बढ़ गई है.

इसे भी पढ़े- IND vs ENG : लॉर्ड्स में भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, जानिए विराट ब्रिगेड की ऐतिहासिक जीत पर सचिन-सहवाग ने क्या कहा 

यूएई और ओमान में मैच

बता दें कि इस साल टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होगा. पहले टी20 विश्व कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको बाहर शिफ्ट कर दिया गया, हालांकि इस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही कर रहा है.

इसे भी पढ़े- भारत ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट: टीम इंडिया की लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 151 रनों से दी शिकस्त 

16 टीमें ले रही हिस्सा

इस बार कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा. इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल हैं. इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी.

इसे भी पढ़े- वेस्टइंडीज की टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हीरो रहे केमार रोच

देखें पूरा शेड्यूल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus