नई दिल्ली। भारत को 2027 में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिल सकती है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने मंगलवार को 22 महीने बाद नौ नामों की सिफारिश भेजी है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है. इनमें से कोई एक आने वाले समय में भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस भी बन सकती हैं.

सरकार को भेजे गए नामों में कर्नाटक हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना के अलावा न्यायमूर्ति हिमा कोहली, तेलंगाना एचसी की मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी, गुजरात एचसी में न्यायाधीश शामिल हैं.इनमें से कोई भी महिला न्यायाधीश पदोन्नत होने पर 2027 में देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन सकती हैं.

कॉलेजियम द्वारा चुने गए बाकी के नामों में कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, केरल हाईकोर्ट में न्यायाधीश सीटी रविकुमार और केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश एमएम सुंदरेश शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : 18 अगस्त का राशिफल : इस राशि वालों के सभी कार्यों में होगी देरी, जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आज दिन

सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम में मुख्य न्यायधीश एनवी रमना के अलावा जस्टिस उदय यू ललित, एएम खानविलकर, धनंजय वाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव शामिल थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus